Monday, August 25, 2014

ज़य जय हे जगदम्बे माता

ज़य जय हे जगदम्बे माता
द्वार तिहारे जो भी आता
बिन मान्गे सब कुछ पा जाता

तु चाहे तो जीवन दे दे
चाहे पल मे जीवन ले ले
जन्म मरण सब हाथ मे तेरे
हे शक्ती हे माता


पापी हो या होवे पुजरी
राजा हो या होवे भिकरी
फ़िर भी तुने जोडा सबसे
मा बेटे का नाता


जब जब जिसने तुझ्को पुकरा
तुने दिया है बढके सहारा
हर भुले राही को तेरा
प्यार ही राह दिखाता
 ज़य जय हे.........

Movie: Ganga Ki Lehre 
Singer: Lata Mangeshkar
Music By: Chitragupt
Lyricist: Majrooh Sultanpuri

अच्युतम क़ेशवम क़्रिश्ण दामोदरम

अच्युतम क़ेशवम क़्रिश्ण दामोदरम
रामा नारायणम जानकी वल्लभम
कौन केह्ते है भगवान आते नही
तुम मीरा के जैसे बुलाते नही

अच्युतम क़ेशवम क़्रिश्ण दामोदरम
रामा नारायणम जानकी वल्लभम
कौन केह्ते है भगवान खाते नही
बेर शबरी क़े जैसे खिलाते नही

अच्युतम क़ेशवम क़्रिश्ण दामोदरम
रामा नारायणम जानकी वल्लभम
कौन केह्ते है भगवान सोते नही
मा यशोदा के जैसे सुलते नही

अच्युतम क़ेशवम क़्रिश्ण दामोदरम
रामा नारायणम जानकी वल्लभम
कौन केह्ते है भगवान नाचते नही
गोपियो कि तरह तुम नचाते नही

अच्युतम क़ेशवम क़्रिश्ण दामोदरम
रामा नारायणम जानकी वल्लभम
नाम जपते चलो काम करते चलो
हर समय क्रिश्णा का ध्यान करते चलो

अच्युतम क़ेशवम क़्रिश्ण दामोदरम
रामा नारायणम जानकी वल्लभम
याद आयेगि उनको कभी ना कभी
क्रिश्ण दर्शन तो देन्गे कभी ना कभी

अच्युतम क़ेशवम क़्रिश्ण दामोदरम
रामा नारायणम जानकी वल्लभम 

Wednesday, August 20, 2014